जमताड़ा विधायक इरफान अंसारी को सनातन उत्सव समिति ने दी गधे की संज्ञा

Anupam Kumar
3 Min Read

जमशेदपुर। रविवार को सनातन उत्सव समिति द्वारा विगत दिनों रांची में विशेष समुदाय द्वारा उपद्रव मचाने और उसे रोकने का सफल प्रयास करने वाले पूरी पुलिस कप्तान संग वरीय अधिकारियों के कार्यो की सराहना की गई साथ ही जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी द्वारा पुलिस अधिकारियों पर सवाल खड़े करना उनकी मंद बुद्धि का परिचायक है, उनके इस मंद बुद्धि को सनातन उत्सव समिति ने गदहे की संज्ञा दी और उन्हें अपने विचारों में सुधार करने की नसीहत दी गई। उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिन्टू सिंह ने कहा कि इरफान अंसारी जैसे लोगों की वजह से झारखण्ड प्रदेश अशांत होने की कगार पर है और इसके मुख्य सूत्रधार इरफान और इरफान जैसे लोग है और ऐसे लोग जिन्हें हर वर्ग हर समुदाय के लोगों का जनमत प्राप्त कर जनप्रतिनिधि बने है और एक जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह के बयान जिला पुलिस के खिलाफ अशोभनीय है। सनातन उत्सव समिति इसकी घोर निंदा करती है और उन्हें चेतवानी देती है कि समय रहते अपने बयानों में सुधार लाये अन्यथा इसका माकूल जबाब देने के लिये हिन्दू योद्धाओं ने कमर कस लिया है ।
उक्त अवसर पर अप्पू तिवारी ने कहा कि अनुकम्पा पर बने विधायक इरफान अंसारी जैसे लोग जिनकी अपनी कोई जमीन है नही लेकिन पिता के विरासत सम्भाले इरफान अपने बयानों के वजह से सदैव चर्चा में रहते है इनकी मानसिकता ही इस राज्य के लिये अभिशाप है जो किसी समुदाय विशेष के हिमायती बने हुए है। ऐसे लोगो का सामाजिक बहिष्कार हो जिनकी आस्था हिन्दू और हिंदुत्व के खिलाफ हो खासकर राज्य के पुलिस अधिकारियो के खिलाफ बयान देकर अपनी मानसिकता से यह दर्शाते है की ये मंदबुद्धि वाले गदहा है इनके बयानों से राहत इंदौरी की शायरी याद आ गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मण्डल, ललित राव, अमर सिंह, सतीश मुखी, कुलदीप सिंह,राहुल दुर्गे, मनीष प्रसाद, आशीष नाग, अमन सांडिल, बिपिन राव, पुतुल सामन्त, चुनमुन कुमार, विकास सामन्त, सौरभ झा, अमन सिंह, अभिनव सिंह, वैभव दिनकर, सुजल कुमार, अभय कुमार, अमृत सिंह, साहिल पति, पीयूष श्रीवास्तव, उमंग राज, समेत अन्य मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *