HomeधनबादDhanbadबालू तस्करों का सर चढ़कर बोल रहा है मनोबल, पकड़ के बावजूद...

बालू तस्करों का सर चढ़कर बोल रहा है मनोबल, पकड़ के बावजूद लगातार कर रहें है तस्करी : निरसा से अवैध बालू लदे 4 हाईवा को पुलिस ने किया जब्त

Dhanbad जिले में लगातार अवैध बालू तस्करी पर कार्रवाई की जा रही है बावजूद अवैध कारोबार जारी है। जांच अभियान चलाकर वाहन पकड़े जाते हैं वहीं प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है लेकिन बालू तस्करों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि बिना डर भय के ये धड़ल्ले से तस्करी कर रहें हैं।

अवैध बालू ढुलाई में संलिप्त चार हाइवा को जब्त

ताज़ा मामला निरसा थाना क्षेत्र का है जहाँ गुप्त सूचना के आधार पर निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने अवैध बालू ढुलाई में संलिप्त चार हाइवा को जब्त किया है। जैसे ही पुलिस ने छापेमारी शुरू की बालू तस्करी में संलिप्त लोग भागने में सफल रहे। इस संबंध में निरसा थाना में बालू तस्करों के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है।

निरसा पुलिस की गश्ती दल रात को बालू लदे वाहनों को पकड़ने के लिए थी तैनात

जानकारी के अनुसार बालू तस्करी की सूचना पर सोमवार की रात्रि जुगीतोपा मोड पर निरसा पुलिस की गश्ती दल बालू लदे वाहनों को पकड़ने के लिए तैनात थी। बालू तस्करों को इसकी भनक लगने के बाद बालू तस्कर अवैध बालू लदे वाहनों को पांड्रा बेजरा एवं गोराडीह गांव के रास्ते में खड़ी कर पुलिस के जाने का इंतजार करने लगे।

चार हाईवा को पकड़ने में सफल रही पुलिस : लाया गया निरसा थाना

Dhanbad के निरसा से अवैध बालू लदे हाईवा जब्त
Dhanbad के निरसा से अवैध बालू लदे हाईवा जब्त

इधर निरसा पुलिस की गश्ती दल रात भर जुगीतोपा मोड पर खड़ी रही। इस कारण अवैध बालू लगे वाहन नहीं निकल सके। मंगलवार की सुबह पुलिस पांड्रा बेजरा नदी घाट की ओर जाने के लिए निकली तो रास्ते में अवैध बालू लगे चार हाईवा को पकड़ने में सफल रही। जब्त वाहनों को निरसा थाना लाकर बालू तस्करों, हाईवा मलिक एवं चालक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

किसी भी हालत में बालू की अवैध तस्करी नहीं करने दी जाएगी – ग्रामीण SP

वहीं ग्रामीण SP ने बताया कि 4 अवैध बालू लदे हाईवा पकड़ गया है जो छुपा कर रखे गए थे। जिसपर कार्रवाई की जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी किसी भी हालत में अवैध तस्करी नहीं करने दी जाएगी।

विगत 22 अप्रैल को टीम के साथ बालू तस्करों ने मारपीट कर बंधक बनाने का किया था प्रयास

गौरतलब है कि विगत 22 अप्रैल की रात्रि बराकर नदी के पांड्रा बेजरा घाट पर कार्यपालक दंडाधिकारी के साथ छापेमारी करने गई टीम के साथ बालू तस्करों ने मारपीट कर बंधक बनाने का प्रयास किया था। पुलिस के जवानों ने 17 राउंड फायरिंग कार्यपालक दंडाधिकारी एवं स्वयं को बंधक होने से बचाया था। इस मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी दीपक कुमार दुबे की शिकायत पर निरसा थाना में 15 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। छापेमारी दल ने हाईवे चालक जियाउल अंसारी को गिरफ्तार किया था।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular