धनबाद। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को धनबाद सदर अस्पताल परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर मानव सेवा का परिचय दिया। वहीं समाजसेवी कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। खास बात यह रही कि इस शिविर में सुरक्षा बलों के जवानों और एनसीसी बटालियन के कैडेट्स ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज को प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना नहीं था, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना भी था। सदर अस्पताल प्रशासन की ओर से रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र (सर्टिफिकेट) देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. चंद्र भानु प्रतापन, रोगी कल्याण समिति के प्रतिनिधि, और जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि “रक्तदान एक पुण्य कार्य है, जो किसी की जान बचा सकता है।” उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे नियमित रूप से रक्तदान कर समाज सेवा में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में अस्पताल कर्मियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनसीसी कैडेट्स और आम नागरिकों की भागीदारी से उत्साह का माहौल रहा। सभी ने यह संदेश दिया कि “रक्तदान – जीवनदान है।”