Home#26 जनवरीनई दिल्लीसंजू सैमसन बने सबसे सफल कप्तान, पंजाब किंग्स को 50 रनों से...

संजू सैमसन बने सबसे सफल कप्तान, पंजाब किंग्स को 50 रनों से हराया

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया। मुकाबला शनिवार को खेला गया, जिसमें राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट खोकर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 155/9 ही बना सकी।

इस मैच में एक खास बात यह रही कि संजू सैमसन ने इस सीजन पहली बार बतौर कप्तान मैदान पर उतरते हुए टीम की कमान संभाली। इससे पहले तीन मुकाबलों में वे केवल बल्लेबाज के रूप में खेले थे। कप्तानी में उनकी वापसी शानदार रही, और टीम ने उन्हें जीत का तोहफा भी दिया।

इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने भी अपनी फॉर्म का दम दिखाया। सीजन के शुरुआती मैचों में शांत नजर आने वाले जायसवाल ने इस बार आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 45 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 5 शानदार छक्के जड़े। उनकी इस पारी ने राजस्थान को सीजन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में मदद की।

पंजाब की ओर से कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया और टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई। राजस्थान की गेंदबाजी इकाई ने एकजुट होकर बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इस जीत के साथ संजू सैमसन ने एक अहम उपलब्धि भी अपने नाम की। वे राजस्थान रॉयल्स के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान बन गए हैं। उनके नाम अब 62 मैचों में 32 जीत दर्ज हैं, जो कि इस फ्रेंचाइज़ी के लिए एक रिकॉर्ड है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम के पहले कप्तान और दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न के नाम था, जिन्होंने 55 मैचों में टीम को 31 बार जीत दिलाई थी। इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ 34 मैचों में 18 जीत के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं स्टीव स्मिथ ने 27 मैचों में 15 जीत दर्ज की थी और अजिंक्य रहाणे के नाम 24 मैचों में 9 जीत हैं।

राजस्थान रॉयल्स की इस जीत से टीम का मनोबल काफी ऊंचा हुआ है और कप्तान सैमसन की वापसी ने टीम को नया आत्मविश्वास दिया है। अगले मुकाबलों में राजस्थान का प्रदर्शन देखने लायक रहेगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular