बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड को लेकर न्याय की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। जस्टिस फॉर नीरज संगठन की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार, 1 सितंबर को विशाल कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च जिला परिषद से रणधीर वर्मा चौक तक निकाला गया, जिसमें सैकड़ों समर्थक शामिल हुए।
पूर्णिमा सिंह ने की अगुआई
कैंडल मार्च की अगुआई झरिया की पूर्व विधायक एवं नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा नीरज सिंह ने की। समर्थकों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर “नीरज सिंह को न्याय दो” के नारे लगाए और पूरे जोश के साथ आगे बढ़े।
श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा सैलाब
मार्च से पहले सरायढेला स्थित उस स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहां 21 मार्च 2017 को नीरज सिंह और उनके तीन सहयोगियों अशोक यादव, ललटू महतो और मुन्ना तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सभा में मौजूद लोगों ने मृतकों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
भावुक हुईं पूर्णिमा सिंह
कैंडल मार्च के दौरान भावुक होकर पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा—
“मैं अपने पति और उनके साथ मारे गए साथियों के हत्यारों को सजा दिलाकर ही रहूंगी। इंसाफ की इस जंग को आखिरी सांस तक लड़ूंगी। ज़रूरत पड़ी तो हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगी।”
समर्थकों का संकल्प
इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों और समर्थकों ने भी संकल्प लिया कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाने तक यह लड़ाई जारी रहेगी।
श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च के दौरान कई समर्थक भावुक हो उठे और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

