Saraikela News: झारखंड में बदल रही डेमोग्राफी, बांग्लादेशियों से आदिवासी भूमि पर खतरा, झारखंड को नहीं बनने देंगे मुर्शिदाबाद

Amita kaushal
3 Min Read

सरायकेला-खरसावाँ जिला के द्वारा आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के सभागार में डॉ0 भीमराव अंबेदकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मौके पर उपस्थित पार्टीजनों को मुख्य अतिथि के रुप मे संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन ने कांग्रेस पार्टी के पर हर समय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेदकर को अपमानित करने का आरोप लगाया तथा कहा कि कांग्रेस पार्टी ने डॉ0 अंबेडकर को चुनाव में हराकर उन्हें अपमानित करने का काम भी किया था. जबकि भाजपा ने संविधान निर्माता डॉ0 अंबेदकर को हमेशा सम्मानित करने का काम किया है. जबकि हम भाजपा के लोग उनके द्वारा निर्मित संविधान को जेब में नहीं, बल्कि दिल में रखती है.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में बीजेपी के विधायक चंपाई सोरेन धर्मांतरण, डिलिस्टिंग और बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर उलगुलान की तिथि की भी घोषणा कर दी है। शुक्रवार को रांची स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य में सिर्फ नाम का अबुआ राज चल रहा है. जबकि सच्चाई यह भी है कि आदिवासी समाज की अस्मिता खतरे में हैं.

बदल रही है डेमोग्राफी, तेजी से बढ़ रही है बंग्लादेशियों की आबादी

चंपई सोरेन ने पूरे प्रदेश में डेमोग्राफी बदलने का भी आरोप लगाया साथ ही कहा की राज्य मे बांग्लादेशियों की आबादी तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने बंग्लादेशियों के उपर लोहरदग्गा मे आदिवासियों की सैकडों एकड़ भूमि पर कब्जा करने का भी आरोप लगाया गया और कहा कि संथाल परगना की डेमोग्राफी बदलने के बाद बंगलादेशियों के निशाने पर अब छोटानागपुर और कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र है, जहाँ बंगलादेशियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि धर्मातरण की अगर यही रफ्तार जारी रही, तो यहाँ के मूल निवासी, आदिवासी यहाँ से विलुप्त हो जायेंगे. हमे इसके लिए जोरदार आंदोलन करना होगा. उन्होंने कहा कि हमें झारखंड को बचाना है और हम झारखंड को मुर्शिदाबाद नहीं बनने देंगे और भाजपा हीं यहाँ अमन चैन लाने और सभी लोगों को मान सम्मान के साथ जीने का अधिकार दे सकती है.

Saraikela News/ CHAPMAI SOREN/ BJP/ JMM/ CONGRESS/ JHARKHAND NEWS

Share This Article