Homeराज्यJamshedpur NewsSaraikela news : नीमडीह में थम नहीं रहा तनाव, आरोपित परिवार को...

Saraikela news : नीमडीह में थम नहीं रहा तनाव, आरोपित परिवार को गांव से खदेड़ने की तैयारी

डिजिटल डेस्क। सरायकेला : नीमडीह की पीड़िता छात्रा पांच दिनों के बाद अपने मां के घर पहुंच गई है। युवती के घर पहुंचते ही रिश्तेदारों का घर में आना जाना शुरु हो गया है। पूरी रात मां व बेटी जागती रही। बेटी की आंखों से जैसे नींद गायब हो चुकी थी। बेटी ने चुप्पी साध रखी है। वहीं झीमड़ी गांव में रहने वाले विभिन्न हिंदू जाति समुदाय के लोगों में एकजुटता दिखने लगी है। इस एकजुटता के बल पर आरोपित परिवार को गांव से खदेड़ने की योजना बनाई गई है।

ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है कि उसके गांव की बहू बेटियों पर मुस्लिम समाज के युवकों की बुरी नजर है। अब किसी भी सूरत में आरोपित के परिवार को गांव में रहने नहीं दिया जाएगा। उसे इस गांव से खदेड़ कर ही रहेंगे। गांव की भोली भाली बेटियों को लव जेहाद के तहत अपने जाल में फांसने का काम मुस्लिम युवक कर रहे हैं, जिसे झीमड़ी गांव के लोग सहन नहीं करेंगे। गांव में कुड़मी, कुम्हार, कर्मकार, गोराई, आदिवासी, हरिजन, प्रमाणिक व दास जाति के लोग निवास करते हैं। सबसे अधिक आबादी इस गांव में कुड़मी समाज की है। इसी गांव में रेलवे स्टेशन के पास मुस्लिम परिवार भी रहते हैं जिसकी आबादी करीब दो सौ के करीब है।

बता दें कि सरायकेला-खरसांवा के नीमडीह थाना अंतर्गत झिमड़ी गांव में बीते दिन मुस्लिम युवक मोहम्मद तस्लीम ने हथियार के बल पर गांव की छात्रा का अपहरण कर लिया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। मामले को लेकर काफी बवाल भी मचा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को धर दबोचा और छात्रा को भी बरामद कर लिया। लेकिन नीमडीह में मामलें को लेकर अब भी तनाव बना हुआ है और आरोपित के परिवार को गांव से खदेड़ने की ग्रामीणों की तैयारी है।

Most Popular

error: Content is protected !!