HomeधनबादDhanbadप्रभु श्रीराम में अपार श्रद्धा एवं आस्था रखने वाली सरस्वती देवी (मौनी...

प्रभु श्रीराम में अपार श्रद्धा एवं आस्था रखने वाली सरस्वती देवी (मौनी माता) आधुनिक युग की ‘शबरी माता’ – बाबूलाल मरांडी

मिरर मीडिया : धनबाद के कर्माटांड स्थित मथुरा नगर निवासी सरस्वती देवी पिछले 30 वर्षो से मौन व्रत धारण किये हुए हैं। वहीं इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरस्वती देवी को आधुनिक युग की ‘शबरी माता’ का सम्बोधन दिया हैं। उन्होंने कहा है कि प्रभु श्रीराम में अपार श्रद्धा एवं आस्था रखने वाली सरस्वती देवी (मौनी माता) आधुनिक युग की ‘शबरी माता’ हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है

राम मंदिर निर्माण के लिए पिछले 32 वर्षों से मौन धारण की हुईं धनबाद की सरस्वती देवी (मौनी माता) आधुनिक युग की ‘शबरी माता’ हैं।

प्रभु श्रीराम में अपार श्रद्धा एवं आस्था रखने वाली सरस्वती देवी जी विश्व के कोने-कोने में बसे सनातनियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं, उनको मेरा प्रणाम!

गौरतलब है कि धनबाद के कर्माटांड स्थित मथुरा नगर निवासी सरस्वती देवी पिछले 30 वर्षो से मौन व्रत धारण किये हुए हैं। वहीं सरस्वती देवी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सीताराम शब्द के साथ व्रत को तोड़ेंगी।

परिजनों का कहना है कि रामलला के स्थापना कार्यक्रम में शामिल होने सरस्वती देवी परिवार के साथ अयोध्या जाएगी। परिजनों कि माने तो तथाकथित बाबरी मस्जिद के ध्वस्त होने के बाद सरस्वती देवी ने यह प्रण ले लिया कि जबतक वें रामलला को वहां स्थापित नहीं देख ले तबतक वह मौन व्रत में रहेगी और आजतक मौन व्रत में है। वहीं उनकी भगवान राम के प्रति यह आस्था की चर्चा लोगों में काफ़ी हो रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular