HomeUncategorizedसाकची सब्जी बाजार का सरयू ने किया औचक निरीक्षण, सब्जी दुकानदारों से...

साकची सब्जी बाजार का सरयू ने किया औचक निरीक्षण, सब्जी दुकानदारों से रंगदारी वसूलते एक को पकड़कर थाने को सौंपा

जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय सोमवार को सुबह सुबह साकची बसंत सिनेमा के सामने स्थित पार्किंग में लगने वाले सब्जी बाजार में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। वह वहां सब्जी दुकानदारों से अवैध तरीके से रंगदारी वसूली किए जाने की शिकायत मिलने के बाद पहुंचे थे। सरयू राय ने बताया कि यहां सब्जी बेचनेवाले सैकड़ों दुकानदारों से रोजाना रंगदारी वसूलने की शिकायत मिल रही थी। इसलिए वे औचक निरीक्षण करने को घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिकायत सही मिली। उन्हें देखकर रंगदारी वसूलने वाले रंगदार भाग निकले। एक रंगदार पकड़ा गया, उसे साकची थाना को सौंप दिया गया। सरयू के मुताबिक दुकानदारों ने पूरे मामले में पार्किंग के ठेकेदार की संलिप्तता बताई है। उन्होंने इस मामले में साकची थाने की पुलिस से निष्पक्ष जांच कर इस रंगदारी में संलिप्त सभी लोगों पर कार्रवाई करने को कहा है।

Most Popular