धनबाद में फैंसी, अनाधिकृत नंबर प्लेट और काले शीशे वाली स्कॉर्पियो जब्त, सोशल मीडिया से सामने आया मामला

KK Sagar
3 Min Read

धनबाद में एक महिंद्रा स्कॉर्पियो पर वास्तविक नंबर की जगह “यादव 0304” लिखी अनाधिकृत नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाया जा रहा था। गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर भी लगा था, जिससे मामला संदिग्ध हो गया। यह प्रकरण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और परिवहन मंत्री तक पहुंचा, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।

▶ उपायुक्त के संज्ञान में आते ही कार्रवाई के निर्देश

समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से यह मामला उपायुक्त आदित्य रंजन के संज्ञान में आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने पूरे प्रकरण की गहन जांच कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।

▶ परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त जांच

उपायुक्त के निर्देश पर धनबाद ट्रैफिक पुलिस ने जिला परिवहन कार्यालय से वाहन के रजिस्ट्रेशन से जुड़े दस्तावेजों की जांच कराई। जांच में सामने आया कि वाहन का वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 10 सीएस 0304 है, जबकि वाहन पर अनाधिकृत नंबर प्लेट लगाई गई थी।

▶ वाहन मालिक के आवास पर छापेमारी

जांच पूरी होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित महावीर नगर में वाहन मालिक के आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान काले शीशे और फर्जी नंबर प्लेट लगी स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया गया।

▶ मौके से वाहन जब्त, ट्रैफिक थाना लाया गया

बरामद स्कॉर्पियो को मौके से जब्त कर ट्रैफिक थाना लाया गया। वाहन पर अनाधिकृत नंबर प्लेट के साथ-साथ शीशों पर ब्लैक फिल्म भी लगी हुई थी, जो मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है।

▶ अनाधिकृत नंबर प्लेट पर क्या बोले जिला परिवहन पदाधिकारी

जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी. द्विवेदी ने बताया कि जेएच-10 की विभिन्न सीरीज में 0304 नंबर का डाटा निकालकर वाहन को ट्रेस किया गया। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत नंबर प्लेट लगाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक है। वर्ष 2019 के बाद से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अनिवार्य है।

▶ ब्लैक फिल्म लगाना भी कानूनन अपराध

जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि वाहन के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाना भी मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है। उन्होंने वाहन मालिकों से अपील की कि वे पॉल्यूशन, फिटनेस समेत सभी जरूरी दस्तावेज दुरुस्त रखें और नियमों का पालन करें।

▶ वाहन मालिक की पहचान और आगे की कार्रवाई

ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह ने बताया कि जब्त स्कॉर्पियो महेश कुमार के नाम से पंजीकृत है। वाहन को विधिवत जब्त कर लिया गया है और मोटर वाहन अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।

▶ नियम तोड़ने वालों पर सख्ती जारी रहेगी

ट्रैफिक डीएसपी ने दो टूक कहा कि काले शीशे, फैंसी या अनाधिकृत नंबर प्लेट और अवैध परिवर्तनों वाले वाहनों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....