Homeधनबादधनबाद - चुनाव के दौरान आर्म्स जमा पर स्क्रीनिंग समिति की बैठक...

धनबाद – चुनाव के दौरान आर्म्स जमा पर स्क्रीनिंग समिति की बैठक सम्पन्न : बैंक गार्ड्स के हथियारों को कार्यअवधि के बाद बैंक परिसर में ही जमा करने के निर्देश

धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर जिला स्क्रीनिंग समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य विधानसभा चुनाव के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करना था। बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान आर्म्स जमा करने से मुक्त करने हेतु प्राप्त विभिन्न प्रस्तावों की समीक्षा की गई और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिन व्यक्तियों को आर्म्स जमा करने में छूट की आवश्यकता है, उनके प्रस्तावों का गहन अध्ययन और समीक्षा की जाएगी। साथ ही सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, सभी बैंकों को यह निर्देश दिया गया कि कार्य अवधि समाप्त होने के बाद बैंक गार्ड्स के हथियारों को बैंक परिसर में ही जमा कर दिया जाए। यह निर्देश सुरक्षा कारणों से दिया गया ताकि चुनाव के दौरान बैंकिंग क्षेत्रों में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

इस बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा के अलावा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक (विशेष शाखा), प्रधान सहायक सामान्य शाखा असलम परवेज, अश्विन कुमार दास सहित अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी उपस्थित थे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular