एसडीएम ने कोविड-19 टीका केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : शहरी क्षेत्र में 45+ आयु वर्ग के लिए संचालित विभिन्न टीका केन्द्रों का निरीक्षण वैक्सीनेशन कोषांग के प्रभारी सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होने केरला समाजम मॉडल स्कूल, हिलटॉप टेल्को, विद्या भारती चिन्मया टेल्को, टीएमएल हॉस्पिटल, टीनप्लेट हॉस्पिटल, कम्युनिटी सेंटर बारीडीह, कम्युनिटी सेंटर नामदा बस्ती, कम्युनिटी सेंटर भालूबासा, यूपीएचसी बिरसानगर जोन-5 व कम्युनिटी सेंटर बारीडीह में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया तथा सुगतामपूर्वक वैक्सीनेशन कार्य संचालित करने को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व मेडिकल टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मौके पर वैक्शीनेशन कोषांग के नोडल सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन व परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता प्रशांत हेब्रम भी मौजूद रहे। टीका केन्द्रों के निरीक्षण के क्रम में एसडीएम धालभूम द्वारा सेंटर पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों को विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होने लाभार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने परिजन तथा आस-पड़ोस के लोगों को भी टीका लेने के प्रति जागरूक करें ताकि पूर्वी सिंहभूम जिले के शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण अभियान से जोड़ते हुए उन्हें कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके।

निऱीक्षण के क्रम में एसडीएम धालभूम द्वारा सभी सेंटर पर लाभार्थियों को कतारबद्ध होकर टीका लेने की अपील की गई ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो व सुगमतापूर्वक टीकाकरण कार्य को संचालित किया जा सके। एसडीएम धालभूम ने कहा कि जिला प्रशासन कोविड टीका की उपलब्धता के मुताबिक सभी लोगों को टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए कृतसंकल्पित है, वहीं लोगों से भी विधि व्यवस्था के संधारण में सहयोग अपेक्षित है। मौके पर उन्होने कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर लाभार्थियों से नियमित मास्क का प्रयोग करने, हाथों को सैनिटाइज करने तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील की। उन्होने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि टीका लेने के बाद बुखार, सरदर्द जैसे लक्षण सामने आएं तो इससे घबराने की आवश्कता नहीं है, आवश्कतानुसार पारासिटामोल या ओआरएस का घोल लें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *