Homeधनबादकोयले के अवैध भंडारण पर बड़ी कार्रवाई - एसडीएम ने मेसर्स कल्याणी...

कोयले के अवैध भंडारण पर बड़ी कार्रवाई – एसडीएम ने मेसर्स कल्याणी इंटरप्राइजेज कोल डिपो में मारा छापा : दो ट्रक समेत भारी मात्रा में कोयला जब्त

मिरर मीडिया : जीटी रोड किसान चौक के समीप मेसर्स कल्याणी इंटरप्राइजेज कोल डिपो में एसडीएम द्वारा छापेमारी अभियान चलाते हुए दो ट्रक समेत भारी मात्रा में कोयला जप्त कर बरवाअड्डा थाना के सुपुर्द किया गया है।
कोयलें के अवैध भंडारन को लेकर उक्त छापेमारी की गईं हैं।

भट्टा संचालक द्वारा किसी प्रकार के कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने के बाद एसडीएम ने खनन विभाग को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसडीएम प्रेम तिवारी ने बताया कि भारी मात्रा में अवैध कोयले भंडारण को लेकर जांच पड़ताल की गई है। खनन विभाग को कोयले के भंडारण सहित वैध या अवैध की स्थिति की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जांचोपरांत कोयला अवैध पाए जाने पर संचालक सहित अन्य के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

वहीं स्थानीय थाना और अंचल अधिकारी को भी उक्त संबंध में जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार कतरास के सौरव तिवारी नाम के व्यक्ति द्वारा उक्त डिपो चलाया जा रहा था जहां कतरास और तेतुलमारी के अबैध कोयलें को वैध करने का बड़े पैमाने पर खेल चल रहा था
सुत्रों के अनुसार रोजाना रात में हाईवा और ट्रक से लाकर  कोयला डिपो में  जमा किया जाता था और  ट्रकों से बिहार और यूपी भेजा जाता था । हालांकी जांच के बाद ही पूरी वस्तु स्थिति से पर्दा उठ पाएगा

वही एसडीएम द्वारा की गई छापेमारी की भनक लगते ही डिपो संचालक फरार हो गया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular