मिरर मीडिया : रेल प्रशासन द्वारा लोकसभा के सत्र के दौरान सियालदह और बीकानेर के मध्य सप्ताह में चार दिन चलने वाली गाड़ी सं. 12259/12260 सियालदह-बीकानेर-सियालदह एसी दूरंतो एक्सप्रेस का डीडीयू मंडल के गया स्टेशन पर दिनांक 08.12.2023 से 23.12.2023 तक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है ।
गाड़ी सं. 12259 सियालदह-बीकानेर एसी दूरंतो एक्सप्रेस 23.10 बजे गया जं. पहुँचेगी और 23.12 बजे वहां से आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 12260 बीकानेर-सियालदह एसी दूरंतो एक्सप्रेस 06.47 बजे गया जं. पहुँचेगी और वहां से 06.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।