गया जं. पर रुकेगी सियालदह-बीकानेर दूरंतो एक्सप्रेस

mirrormedia
1 Min Read

मिरर मीडिया : रेल प्रशासन द्वारा लोकसभा के सत्र के दौरान सियालदह और बीकानेर के मध्य सप्ताह में चार दिन चलने वाली गाड़ी सं. 12259/12260 सियालदह-बीकानेर-सियालदह एसी दूरंतो एक्सप्रेस का डीडीयू मंडल के गया स्टेशन पर दिनांक 08.12.2023 से  23.12.2023 तक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है । 

गाड़ी सं. 12259 सियालदह-बीकानेर एसी दूरंतो एक्सप्रेस 23.10 बजे गया जं. पहुँचेगी और 23.12 बजे वहां से आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 12260 बीकानेर-सियालदह एसी दूरंतो एक्सप्रेस 06.47 बजे  गया जं. पहुँचेगी और वहां से 06.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *