HomeझारखंडED अफसरों को फंसाने की साजिश और गवाहों को धमकाने के मामले...

ED अफसरों को फंसाने की साजिश और गवाहों को धमकाने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट को सौंपी गई सीलबंद रिपोर्ट : अगली सुनवाई की तारीख 15 को

मिरर मीडिया : झारखंड में हुए अवैध खनन घोटाले, जमीन घोटाले मनरेगा एवं मनी लॉन्ड्रिंग के तहत बंद आरोपियों द्वारा ED के अधिकारीयों को फंसाने की साजिश का पर्दाफाश किया गया और इसी मामले जेल में छापेमारी भी की गई जिसमें मोबाइल भी जब्त किया गया था। इस मामले जेल अधिकारीयों से पूछताछ भी की गई।

इधर आपको बता दें कि ईडी ने रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपियों द्वारा अफसरों को फंसाने की साजिश और गवाहों को धमकाने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट गुरुवार को सीलबंद रिपोर्ट सौंप दी है।

जानकारी दे दें कि चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की बेंच ने रिपोर्ट देखने के बाद ईडी से पूछा कि क्या वह इसे राज्य सरकार के साथ शेयर कर सकती है? कोर्ट ने इस संबंध में ईडी को अगली सुनवाई की तारीख को प्रति-शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है। अगली सुनवाई की तारीख 15 दिसंबर मुकर्रर की गई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular