जमशेदपुर: अवैध हथियार की मरम्मत और बिक्री में लिप्त युवक गिरफ्तार, दो फरार आरोपी की तलाश जारी

KK Sagar
2 Min Read

जमशेदपुर। जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार की मरम्मत और बिक्री के गोरखधंधे का भंडाफोड़ करते हुए एक युवक को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मोहम्मद खालिक के रूप में हुई है। खालिक हथियारों की मरम्मत का काम करता था और उसके पास से देसी पिस्टल के साथ-साथ हथियारों की मरम्मत में इस्तेमाल होने वाले कई पुर्जे भी बरामद किए गए हैं।

इस संबंध में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर जुगसलाई थाना क्षेत्र के चुनाशाह कॉलोनी ईदगाह मैदान के पास छापेमारी की गई थी। सूचना थी कि मोहम्मद समर और मोहम्मद अफरोज के घर एक व्यक्ति हथियार लेकर पहुंचने वाला है। इसी क्रम में पुलिस ने मौके पर एक युवक को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा और तलाशी लेने पर उसके थैले से एक देसी पिस्टल और औजार बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपी खालिक ने खुलासा किया कि समर और अफरोज मुंगेर (बिहार) से अवैध हथियार मंगवाकर झारखंड सहित अन्य राज्यों में 40 से 50 हजार रुपये में बेचते हैं। वहीं वह खुद इन हथियारों की मरम्मत करता था। पुलिस ने मौके से हथियार के कई पार्ट्स भी जब्त किए हैं।

फिलहाल, फरार दोनों मुख्य आरोपियों समर और अफरोज की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....