पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी ब्लास्ट सीआरपीएफ जवान घायल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा जंगल में एक आईईडी (IED) ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार को हुई जब नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी पर उनका पैर पड़ गया। घायल जवानों को जंगल से निकालने का प्रयास किया जा रहा है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची के अस्पताल में भेजा जाएगा। जिला पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इस घटना से पहले नक्सलियों ने करमपदा रेंगा रेल मार्ग पर पोस्टर-बैनर लगाकर रेल यातायात बाधित किया था। उसी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे एक कीमैन भी आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गए थे, जिनकी बाद में मृत्यु हो गई। सूत्रों के अनुसार नक्सलियों ने सारंडा के जंगल में जगह-जगह आईईडी बिछा रखे हैं, जिन पर पैर पड़ने या हल्का दबाव बनने से भी विस्फोट हो सकता है। इन विस्फोटों में अब तक कई जवानों की जान जा चुकी है। फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान जारी है।

Share This Article