जमशेदपुर : जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में आज 45+आयु वर्ग के लाभुकों जिन्हें टीके का दूसरा डोज दिया जाना है उनके लिए 5 सेंटर पर कोविड टीका उपलब्ध कराया गया है। वैक्सीनेशन कोषांग के प्रभारी सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा जानकारी दी गई कि केरला समाजम मॉडल स्कूल में कोविशील्ड का दूसरा डोज लेने वाले लाभुकों के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से 1000 डोज उपलब्ध रहेगा। साथ ही 4 अन्य सेंटर जिसमें कोवैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाना है उनमें कम्युनिटी हॉल न्यू फार्म एरिया कदमा में 50, राजेन्द्र विद्यालय साकची 100, नागरिक संघ नर्स क्वार्टर सोनारी 50 तथा सैंट मैरी स्कूल बिष्टुपुर में 100 डोज उपलब्ध कराया गया है जहां लाभुक वॉक इन मोड में टीकाकरण करा सकते हैं। गौरतलब है कि राज्य स्तर से 15 मई 2021 को 21500 डोज कोविशील्ड का प्राप्त हुआ था। जिसमें सफलतापूर्वक टीका केन्द्रों को क्रियाशील रखते हुए लाभुकों को कोविड टीका उपलब्ध कराने की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई। वर्तमान में वैक्सीन की कमी के कारण शहरी क्षेत्र में 17 जुलाई को 45+ आयु वर्ग के लिए 5 टीका केन्द्र ही संचालित किया जा रहा है। ऐसे में सर्व साधारण को सूचित करना है कि राज्य स्तर से वैक्सीन की आपूर्ति होते ही आमजनों के लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा। सभी जिम्मेदार नागरिकों से अनुरोध है कि कोविड टीकाकरण को लेकर संयम बनाये रखें, टीका केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं तथा विधि व्यवस्था के संधारण में जिला प्रशासन का सहयोग करें।