ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को दूसरा बड़ा झटका : बलूचिस्तान के BLA का IED हमले में 12 पाक सैनिक ढेर, सेना का वाहन उड़ा

KK Sagar
3 Min Read

पाकिस्तान को दो दिनों के भीतर दूसरा बड़ा झटका लगा है। एक ओर भारत के मिसाइल अटैक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान और पीओके में आतंक के ठिकाने तबाह हुए, तो वहीं अब बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना पर कहर बरपाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बलूचिस्तान के बोलन ज़िले के मच कुंड इलाके में BLA ने पाक सेना के गश्ती दल पर रिमोट कंट्रोल IED से हमला किया। इस धमाके में पाकिस्तानी सेना के 12 जवान मौके पर ही मारे गए और उनका वाहन पूरी तरह तबाह हो गया। हमले की जिम्मेदारी BLA की स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशंस स्क्वाड (STOS) ने ली है।


IED धमाके में सेना का वाहन उड़ा, सभी जवानों की मौत

यह हमला उस वक्त हुआ जब पाक सेना का काफिला 7 मई की दोपहर शोरकंद क्षेत्र में गश्त पर था। अचानक हुए जोरदार धमाके में वाहन के परखच्चे उड़ गए और सभी सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले ने एक बार फिर बलूच विद्रोहियों की ताकत और पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बना पाकिस्तान के लिए दोहरा सदमा

इस हमले से महज एक दिन पहले ही भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल अटैक से तबाह कर दिया था। भारत के इस जबरदस्त ऑपरेशन में 70 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि पाकिस्तान सिर्फ 26 की मौत की पुष्टि कर रहा है।


पाकिस्तान में मची अफरा-तफरी, दो दिनों में दो बड़े झटके

पाकिस्तान को एक ओर अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर भारत की सख्ती का सामना करना पड़ रहा है, तो दूसरी ओर देश के भीतर बलूच अलगाववादियों की चुनौती और भी गंभीर रूप लेती जा रही है।
बलूच लिबरेशन आर्मी पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान की सेना और सुरक्षा एजेंसियों पर लगातार हमले कर रही है और अब उसने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बलूचिस्तान में पाकिस्तान की पकड़ लगातार कमजोर हो रही है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....