निजी स्कूलों में RTE के तहत आरक्षित सीटों पर दूसरे चरण की लॉटरी पूरी : 192 छात्रों को मिलेगा दाखिला

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में निजी विद्यालयों में आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए दूसरे चरण की लॉटरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस चरण में कुल 697 आवेदनों में से 192 सीटों पर दाखिले के लिए सूची तैयार की गई है।

लॉटरी प्रक्रिया में 28 निजी विद्यालयों को शामिल किया गया था, जहां निर्धारित सीटों से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे। इन स्कूलों में छात्रों का चयन सार्वजनिक और पारदर्शी तरीके से लॉटरी के माध्यम से किया गया। इसके अतिरिक्त, 19 अन्य विद्यालयों की सूची भी अंतिम रूप से तैयार की गई, जहाँ आवेदन निर्धारित सीटों से कम थे।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य, संबंधित पदाधिकारी और अभिभावक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी विद्यालयों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिए गए हैं, जिसके ज़रिए अगले 5 दिनों के भीतर ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Share This Article