Homeधनबादधनबाद गो ग्रीन टू ब्रेथ क्लीन का दूसरा सत्र : आल नोबिलियन...

धनबाद गो ग्रीन टू ब्रेथ क्लीन का दूसरा सत्र : आल नोबिलियन एलुमनी एसोसिएशन ने डी नोबिली स्कूल सिंदरी के कैंपस में किया वृक्षारोपण




मिरर मीडिया : अपने उद्देश्य धनबाद “गो ग्रीन टू ब्रेथ क्लीन” को अग्रसर करते हुए दूसरे चरण में ऑल नोबिलियन एलुमनी एसोसिएशन ने अपने वृक्षारोपण सेवा को डी नोबिली स्कूल सिंदरी के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर फ्रांसिस के अगुआई में कार्यक्रम को सुचारू रूप से पूर्ण किया। गुमलोहर और नीम को विद्यालय के कैंपस में और लक्की व हैप्पी सजावटी टेबल पौधा कोऑर्डिनेटर बी क्रिस्टलो और प्रधानाचार्य फ्रांसिस सर को प्रदान किया।

प्रधानाचार्य चंद्रशेखर सर ने अलुम्नी सदस्य को एक साथ निस्वार्थ कार्य के लिए सरहाते मेंबर्स को प्रोत्साहित किया और एसोसिएशन को विकसित रूप प्रदान करने की कामना की। उन्होंने उम्मीद जताई की समय के साथ एसोसिएशन मेंबर्स एलुमनी की निरंतर बढ़ोतरी हो और साथ ही अपने विद्यालय के अनुज जो वर्तमान में पड़ रहे छात्रों को सही मार्ग दर्शन दे और उनके जीवन सफल बनाने में सहयोग देवे।

वही सिंदरी के अरबिंदो सोसाइटी में सर्वप्रथम मां को अभिनंदन कर प्रार्थना हुई और उसके उपरांत वृक्षारोपण का कार्यक्रम अतानु चौधरी, प्रमोद जैसवाल और निवेदिता भट्टाचार्जी के अगुयायी में संपन्न हुआ। वहा के पढ़ने वाले बच्चों ने भी गुलमोहर पौधे को लगाया। सेक्रेट्री ने एलुमनी का धन्यवाद व आभार प्रकट कीया। आज के कार्यक्रम में संस्थापक सदस्य मयंक सिंह के साथ एलुमनी के गौरव बावेजा, प्रशांत कुमार, राहुल प्रकाश, अभिषेक कुमार, सन्नी कटेसरिया, सुखजिंदर सिंह, दीपक शाह, अमृत दास इत्यादि शामिल थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular