मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए रविवार को न्यू टाउन हॉल में सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने की। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी डिस्पैच सेंटर से लेकर मतदान प्रक्रिया के समापन और काउंटिंग सेंटर में ईवीएम जमा होने तक पोलिंग पार्टी के साथ रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में पोलिंग पार्टी बिना सुरक्षा के न रहे।
19 नवंबर को सुबह 5 बजे रिपोर्टिंग करने के निर्देश
सभी अधिकारियों को 19 नवंबर को सुबह 5:00 बजे अपने-अपने डिस्पैच सेंटर पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया। वहां से ईवीएम और अन्य सामग्री पोलिंग पार्टियों को सौंपकर उन्हें बूथों तक पहुंचाना होगा। रिजर्व ईवीएम को इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।

सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने पास कंट्रोल रूम, निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी और संबंधित थाना के फोन नंबर रखें। मतदान के दिन लगातार अपने बूथों का भ्रमण करते रहें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दें।
मॉक पोल और वोटिंग का समय
सुबह 5:30 बजे मॉक पोल और 7:00 बजे से वोटिंग शुरू कराने का निर्देश दिया गया। ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी होने पर तुरंत उसे बदला जाए और उसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी और कंट्रोल रूम को दी जाए।
सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं, कतार प्रबंधन, मतदान की गोपनीयता, और हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की सूचना देने के निर्देश दिए गए। साथ ही मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन लेकर प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
एसएसपी ने दिए सुरक्षा संबंधी निर्देश
वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने मतदान केंद्रों पर समय से पहुंचने और वर्दी पहनकर मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम को निर्धारित रूट से कृषि बाजार तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान बीच में कहीं भी रुकने की अनुमति नहीं होगी।
बैठक में सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को विभिन्न प्रपत्र भरने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।