मिरर मीडिया : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादी को मार गिराया है। जम्मू और कश्मीर के बडगाम में हुई मुठभेड़ में आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। सूत्रों कि माने तो मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। अब तक एक की पहचान श्रीनगर शहर निवासी वसीम के तौर पर हुई है। इनके पास से तीन एके 56 राइफलें बरामद की गई है।
बताया गया कि बडगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गुरुवार रात को मुठभेड़ शुरू हो गई। बडगाम जिले के जोलवा गांव में तलाश एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।