सुरक्षा गार्ड संदीप महतो हत्याकांड का खुलासा, पत्नी से अवैध संबंध के शक में हुई थी हत्या, 3 गिरफ्तार

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : गम्हरिया के शिवनारायणपुर जंगल में बीते 25 दिसंबर को हुई सिक्योरिटी गार्ड संदीप महतो की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। सरायकेला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हत्या का कारण: अवैध संबंध का शक
​पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि यह हत्याकांड अवैध संबंध के संदेह में किया गया था। मुख्य आरोपी विकास चंद्र महतो को शक था कि उसकी पत्नी के साथ संदीप महतो के संबंध हैं। इसी प्रतिशोध में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की खौफनाक साजिश रची।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम
​विकास चंद्र महतो (निवासी: शिवनारायणपुर) – मुख्य साजिशकर्ता
​गौरांगो कालिंदी (निवासी: शिवनारायणपुर)
​संदीप प्रमाणिक उर्फ फटिक (निवासी: गम्हरिया)

पूरा घटनाक्रम
​मृतक संदीप महतो पिता सुखलाल महतो 24 दिसंबर को काम पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन 25 दिसंबर को उसका शव शिवनारायणपुर के जंगल की झाड़ियों से बरामद हुआ था। हत्यारों ने पहचान छुपाने के उद्देश्य से शव को झाड़ियों में फेंक दिया था।

बरामद सामान
​पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों और अन्य साक्ष्यों को बरामद कर लिया है। हथियार में चाकू, गैंता और कुदाल, घटना में प्रयुक्त सीएनजी ऑटो और मृतक की मोटरसाइकिल, मृतक का अधजला आधार कार्ड और पासबुक और 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

जांच टीम की सफलता
​एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मैनुअल इनपुट के आधार पर इस गुत्थी को सुलझाया। इस टीम का नेतृत्व एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने किया, जिसमें आदित्यपुर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

Share This Article