Bihar: बिहार में छह नेताओं की सुरक्षा बढ़ी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, तेजस्वी से लेकर पप्पू यादव की बढ़ी सिक्योरिटी

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी हलचल के बीच छह नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा श्रेणी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, जदयू के एमएलसी नीरज कुमार, बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और प्रदीप कुमार सिंह की सुरक्षा व्यवस्था में भी इजाफा किया गया है। सोमवार सुबह गृह विभाग की विशेष शाखा की ओर से आदेश भी जारी कर दी गई है। सरकार ने इन नेताओं की बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों और जनसभाओं में भीड़ को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है।  

क्यों बढ़ाई गई डिप्टी सीएम की सुरक्षा

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की सुरक्षा को बढ़ाकर Z प्लस के साथ-साथ ASL (एडवांस सिक्योरिटी लाइजन) कर दिया गया है। यानी अब जहां सम्राट चौधरी का कार्यक्रम होगा, वहां पहले से सुरक्षाकर्मियों की टीम उन जगह का दौरा करेगी। सुरक्षा के सारे मानकों की समीक्षा के बाद टीम ग्रीन सिग्नल देगी। इसके बाद ही सम्राट चौधरी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बता दें कि 26 जुलाई की रात बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को धमकी मिली थी। उनके एक कार्यकर्ता के फोन पर संदेश आया था—”हैलो सर, 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा।” 

तेजस्वी यादव को जेड श्रेणी की सुरक्षा

तेजस्वी यादव की सुरक्षा को चुनाव से पहले और कड़ा कर दिया गया है। पहले उन्हें Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, जिसे अब बढ़ाकर Z श्रेणी कर दिया गया है। विधानसभा सत्र के दौरान राबड़ी देवी ने तेजस्वी यादव पर जानलेवा हमला होने की बात कही थी। इसके बाद से उनके सुरक्षा घेरा को बढ़ाने की मांग उठने लगी थी। अब सरकार की ओर से उनका सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है।

पप्पू यादव को Y प्लस सुरक्षा

वहीं, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी Y प्लस सुरक्षा दी गई है। पप्पू यादव कई बार सार्वजनिक रूप से अपनी जान को खतरा बता चुके हैं। उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को पत्र भी लिखा था। उनका आरोप है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ-साथ कई स्थानीय गिरोहों से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली हैं।

Share This Article