Homeरेलवेहावड़ा-गया एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के समय में फेरबदल, देखें नया शेड्यूल

हावड़ा-गया एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के समय में फेरबदल, देखें नया शेड्यूल

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किउल-गया रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों के ठहराव और संचालन समय में महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है, जो 10 अप्रैल 2025 से प्रभाव में आ जाएगा। रेलवे के अनुसार, तकनीकी कारणों से हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस (13023/24) समेत कुल 14 ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन समय में आंशिक बदलाव किया गया है। इसमें किउल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 63321 अब सुबह 4:30 बजे रवाना होकर पहले के 10:20 बजे की जगह गया 9:05 बजे पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 63322 गया-किउल मेमू अब गया से 10:45 बजे खुलकर 15:10 बजे किउल पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 53627 किउल-गया पैसेंजर अब 6:00 बजे रवाना होकर गया 10:20 बजे पहुंचेगी, जबकि पहले यह 11:35 बजे पहुंचती थी। गया-किउल पैसेंजर (53628) का समय भी संशोधित हुआ है और यह अब 19:30 बजे खुलकर रात 23:50 बजे किउल पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 63355, 63356, 63323, 63324, 63315, 63316, 53403 और 53615 की समयसारणी में भी बदलाव किया गया है।

हावड़ा-गया एक्सप्रेस (13023) अब गया 11:00 बजे की जगह 10:55 बजे पहुंचेगी, जबकि वापसी में गया-हावड़ा एक्सप्रेस (13024) अब 12:10 बजे रवाना होगी, जो पहले 12:05 बजे चलती थी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व संशोधित समय सारणी की जांच अवश्य करें ताकि असुविधा से बचा जा सके।रेल प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार लाना और यात्रियों को बेहतर रेल सेवा प्रदान करना है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular