मिरर मीडिया : पूजा टॉकीज के पास बने शहीद राजू यादव चौक के पास टावर लगाने वाली कंपनी द्वारा स्वर्गीय राजू यादव की तस्वीर को वहां से हटाकर सामने बने नाले के ऊपर कूड़ेदान के बगल में रख दिया गया है। जिसको लेकर राजद महानगर अध्य्क्ष मुमताज कुरैशी ने नाराजगी जाहिर की।
वही राजद धनबाद महानगर के अध्यक्ष मुमताज कुरैशी ने आक्रोश जताते हुए कहा कि यह बहुत ही दुख भरी बात है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। स्वर्गीय राजू यादव राष्ट्रीय जनता दल के एक पिलर रहे हैं। देश के लिए और समाज के लिए अपनी जान को कुर्बान किया है। आज इस प्रकार स्वर्गीय यादव की प्रतिमा को अपमानित होते देखना उन्हें नागवार है। साथ ही नगर निगम के प्रशासक और जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यूं ही धनबाद जिला में शहीदों का अपमान होता रहा तो चैन से बैठने नहीं देंगे उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने की मांग की।
बता दें कि राजू यादव की पत्नी आबो देवी बिहार सरकार में मंत्री और झरिया से विधायक भी रह चुकी हैं।

