मिरर मीडिया : नियोजनालय कुमारधुबी में शनिवार को प्रेरणा इंजीनियरिंग एजुकेशन ग्रुप द्वारा एसम्ब्ली ऑपरेटर एवं नेशनल अप्रेंटिस प्रोमोशन स्कीम (एन.ए.पी.एस.) के पदों के लिए भर्ती कैंप का आयोजन किया गया।

इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि इसमें लगभग 250 आवेदकों ने भाग लिया। नियोजक द्वारा कुल 50 आवेदकों का चयन करके ऑफर लेटर निर्गत किया गया।
भर्ती कैंप में अमित कुमार, राजशेखर, किशोर कुमार सिन्हा, सोनी विलियम, मून विलियम, रणविजय कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।