डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक सनसनीखेज फायरिंग की घटना से दहशत फैल गई। एनएमएल स्कूल के पास स्थित भुइयाडीह चंद्रा आवास को स्कूटी सवार तीन अपराधियों ने निशाना बनाया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर इलाके में भय का माहौल बना दिया।
यह वारदात सुबह करीब 4:50 बजे हुई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन पुलिस इसे दो करोड़ रुपये की रंगदारी से जोड़कर देख रही है, जो कथित तौर पर नहीं दी गई थी।
स्कूल संचालक का आवास निशाने पर
जिस आवास पर यह फायरिंग हुई, वह स्थानीय स्कूल संचालक हरेराम सिंह का है, जो डॉ. अभिषेक कुमार के ससुर हैं। सूत्रों के मुताबिक, दुर्गा पूजा की सप्तमी के दिन ‘प्रिंस खान’ नामक व्यक्ति ने हरेराम सिंह को फोन कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी, जिसकी जानकारी पुलिस को पहले ही दी जा चुकी थी।
माना जा रहा है कि रंगदारी की रकम न मिलने पर दबाव बनाने के लिए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। हरेराम सिंह के पुत्र हरीश संतराई सिंह ने भी घटना की पुष्टि करते हुए रंगदारी मांगे जाने की बात दोहराई है।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। फुटेज में स्कूटी पर सवार तीन अपराधियों की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
थाना प्रभारी ने इस घटना को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें पुरानी आपसी रंजिश भी शामिल है। उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इलाके के लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके।