HomeधनबादDhanbadडेंगू मरीजों के लिए अलग बेड का किया जाए प्रबंध : 20...

डेंगू मरीजों के लिए अलग बेड का किया जाए प्रबंध : 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष ने मरीजों पर ख़ास ध्यान देने की सिविल सर्जन से की मांग

मिरर मीडिया : धनबाद में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रथम धनबाद जिला 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है की झारखंड के अन्य जिलों की तरह धनबाद में भी डेंगू के कई मरीजों की पहचान हुई है और ऐसी सूचना मिल रही है की दिनों दिन डेंगू का कहर बढ़ते जा रहा है और लोग उससे पीड़ित हो रहे हैं।

इस बाबत उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए अलग से बेड का प्रबंध किया जाए तथा उनके लिए विशेष वार्ड बनाने की आवश्यकता है स्वास्थ्य विभाग खासकर जिला के सिविल सर्जन और पीएमसीएच के अधीक्षक से मांग किया है कि डेंगू के मरीजों पर खास ध्यान देने का निर्देश दिया जाए ताकि जिला में ज्यादा लोग परेशानियों का शिकार ना हो सके।

जो भी औषधि की जरूरत है उसे पूर्ण मात्रा में उपलब्ध भी कराया जाए। उपायुक्त महोदय से मांग किया है की डेंगू के मरीजों की देखभाल तथा उनके इलाजों पर चिकित्सकों को खास ध्यान देने का निर्देश दें ताकि धनबाद जिला में डेंगू अपना पैर प्रसार नहीं सके।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular