मिरर मीडिया : अगर आप आगामी सोमवार और मंगलवार को बैंक का कोई काम करना चाह रहें है तो उसे आज ही निपटा ले नहीं तो फिर आपको बुधवार को ही कराना होगा। दरअसल बैंक का काम-काज कल यानी शनिवार से लगातार चार दिनों तक का प्रभावित रहेगा। दरअसल, आगामी शनिवार और रविवार को बैंक में अवकाश है। इसके बाद अलगे सोमवार और मंगलवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक यूनियन की तरफ से किए जाने वाले हड़ताल की वजह से 28 मार्च और 29 मार्च को बैंक काम-काज प्रभावित रहेगा। बता दें, यह हड़ताल प्राइवेटाइजेशन के विरोध में किया जा रहा है।
गौरतलब है कि दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान आल इंडिया बैंक ईम्पलायीज एसोसिएशन (AIBEA) ने की है। इस हड़ताल में बैंक कर्मचारी शामिल होंगे। बैंकों के निजीकरण के विरोध में इस हड़ताल का आह्वान किया गया है। वहीं SBI की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हम पूरी कोशिश करेंगे की ग्राहकों को इस दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
हड़ताल के कारण एटीएम भी हो सकती है बाधित
बैंक अधिकारियों का कहना है कि इन चार दिनों तक बैंक में काम नहीं होगा तो बैंक के एटीएम भी खाली हो सकते हैं। उनका कहना है कि महानगरों और बड़े शहरों में, जहां थर्ड पार्टी कैश भरते हैं, वहां तो दिक्कत नहीं होगी। लेकिन जिन एटीएम में कैश भरने का काम बैंक के स्टाफ करते हैं, वहां कैश खत्म हो सकता है।