मिरर मीडिया धनबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर शनिवार को सिविल कोर्ट धनबाद में वर्चुअल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश निताशा बारला ने बताया कि वर्चुअल लोक अदालत में 25 विवादों का निपटारा कर कुल 20 लाख 20 हजार रुपए की रिकवरी की गई।
विवादों के निपटारे के लिए 14 बेंच का गठन किया गया था जिसमें प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय टी हसन, कुटुंब न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश प्रेमलता त्रिपाठी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव आनंद, एसएन मिश्रा, स्वयंभू , राजकुमार मिश्रा, प्रभाकर सिंह के अलावा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप सिविल जज राजीव त्रिपाठी समेत डालसा के पैनल अधिवक्ता शामिल थे ।उन्होंने बताया कि 12 मार्च को सिविल कोर्ट में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक लोग अपने विवादों का निपटारा करांए।