मिरर मीडिया : दुनिया की सात बड़ी ताकतें जी -7 की एक मंच पर तालिबान क़ो लेकर आज नतीजे पर आ सकता है। आपको बता दें कि मंगलवार को जी-7 देशों की आपात बैठक बुलाई गई है। जी-7 देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं। इस वर्चुअल बैठक में तालिबान को आधिकारिक मान्यता देने या नहीं देने पर फैसला हो सकता है।
तालिबान को दुनिया में अलग-थलग किया जाएगा या फिर उसे मान्यता मिलेगी इसपर चर्चा हो सकती है।
गौरतलब है कि 15 अगस्त को तालिबान पूरे अफगानिस्तान को कब्जे में ले लिया था। तालिबान राज आने की वजह से वहां रहने वाले लोगों में डर का माहौल है. अपने-अपने नागरिकों को निकालने के लिए तमाम देश लगे हुए हैं। हजारों लोग अफगानिस्तान को रोज छोड़ रहे हैं। वहीं तालिबान द्वारा 31 अगस्त तक एयरलिफ्ट को पूरा करने की समय सीमा तय की है।