गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पतिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी सरस्वती पूजा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन ने पूजा समितियों को मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया का पालन करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और अश्लील व भड़काऊ गानों पर सख्त रोक लगाई जाएगी। निर्देशों का उल्लंघन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लंबित मामलों की समीक्षा भी की और त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। साथ ही, महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने पर जोर दिया गया। चोरी, छिनतई, मोटरसाइकिल चोरी, अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए।