गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद अब उस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टर डॉ. पीके सिंह सहित कुल 11 पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का तबादला कर दिया है।
इनमें से कई ने एनकाउंटर ऑपरेशन में निभाई थी अहम भूमिका, और अब उन्हें अलग-अलग जिलों में नई पोस्टिंग दी गई है। डीजीपी के आदेश पर ये तबादले किए गए हैं।
तबादला किए गए पुलिसकर्मी इस प्रकार हैं:
एटीएस से रामगढ़ भेजे गए:
- इंस्पेक्टर डॉ. पीके सिंह – ऑपरेशन लीड करने वाले जांबाज़ अफसर
- एसआई पंकज किशोर सिंह
- एसआई रोशन बाड़ा
- आरक्षी मो. आफताब
- आरक्षी विजय कुमार
- आरक्षी उत्तम कुमार
- आरक्षी मुकेश रजवार
अन्य जिलों से रामगढ़ स्थानांतरित:
- एसआई सूबेदार यादव – गुमला से
- हवलदार राजीव कुमार – लोहरदगा से
- हवलदार राकेश कुमार – जामताड़ा से
बोकारो डीआईजी ऑफिस में पदस्थापित:
- आरक्षी मंतोष कुमार – पूर्व में एटीएस में तैनात