Homeराज्यजम्मू कश्मीरस्वतंत्रता दिवस से पहले श्रीनगर में छाया तिरंगा, भारत माता की जयघोष...

स्वतंत्रता दिवस से पहले श्रीनगर में छाया तिरंगा, भारत माता की जयघोष से गूंज उठा घाटी

श्रीनगर :अनुच्छेद 370 हटने के बाद रविवार को श्रीनगर में देशभक्ति और राष्ट्रवाद के जोश के साथ भव्य तिरंगा रैली निकाली गई । इस दौरान सैना के जवानों के साथ काफी संख्या में आम लोग मौजूद रहें।
मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यह रैली अनुच्छेद –370 हटाने का विरोध करने वाले के लिए एक करारा जवाब है। आज हर कश्मीरी हाथ में तिरंगा लेकर उत्साहित है और वे इस क्षण को देखकर काफी गर्व महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि आओ साथ चले, हमारे दिल एक साथ धडकें यही तो तिरंगा यात्रा का संकल्प है जो समाज के हर वर्ग को एक भाव में बांधता है।
इसके अलावें उपराज्यपाल ने कहा कि लोगों ने इस अवसर का हिस्सा बनने और तिरंगे के प्रति सम्मान दिखाने की जिम्मेदारी समझी है। इसके साथ ही तिरंगे का विरोध करने वालों को आईना भी दिखाया। तिरंगा स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों के सपनों का प्रतिनिधित्व करता है। मैं उन सभी महान हस्तियों को नमन करता हूं, जिन्होंने अमूल्य योगदान दिया और देश की प्रगति –समृद्धि के लिए आखिरी सांस तक संघर्ष किया है।
मालूम हो कि यह रैली श्रीनगर के बाटनिकल गार्डन से निकाली गई। इस दौरान भारत माता की जय के नारों से पूरी घाटी गूंज उठी। रैली में उपराज्यपाल के साथ शामिल मुख्य सचिव अरुण मेहता और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह सहित हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहें।

Most Popular