
देश : शुक्रवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार दिल्ली पहुंचे हैं। शरद पवार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है। ये मुलाकात दिल्ली में खरगे के आवास पर हुई है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई ।
मालूम हो कि I.N.D.I.A गठबंधन की पिछली बैठकें मुंबई, पटना और बेंगलुरु में हुई हैं। मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को दो दिवसीय बैठक हुई थी। मुंबई के बाद गठबंधन की बैठक नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही अगली बैठक हो सकती है।
वहीं, राहुल गांधी, शरद पवार और खरगे ने बैठक के दौरान वर्तमान राजनीतिक स्थिति और गठबंधन के लिए आगे के रोडमैप पर चर्चा की है। आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन में शामिल दल बीजेपी से मुकाबला करेंगे। सूत्रों ने बताया कि नेताओं ने गठबंधन के लिए अगली बैठक की योजना भी बनाई।
गौरतलब है कि यह मुलाकात तब हो रही है, जब भोपाल में होने वाली गठबंधन की बैठक रद्द हो गई है। सूत्रों ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन सहित डीएमके नेताओं के ‘सनातन धर्म’ के खिलाफ दिए बयानों पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के विरोध के बाद ऐसा नहीं हो सका। कुछ विपक्षी नेता सुझाव दे रहे हैं कि भारत के विपक्षी नेताओं की अगली बैठक पश्चिम बंगाल में होगी।