मिरर मीडिया : बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने गुरुवार को मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।कांग्रेस ने शिल्पी नेहा तिर्की को महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में उतारा है। नामांकन के समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, पूर्व केद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे। नामांकन के समय महागठबंधन एकजुट नजर आ रहा था।
शिल्पी नेहा तिर्की ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके पिता को एक साजिश के तहत फसाया गया है। राजनीति में उतरने का मुख्य उद्देश्य पिता के कार्य को आगे बढ़ाना है। वह समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेगी। शिल्पी नेहा तिर्की ने आपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से की है और मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा की पढ़ाई भी की है। शिल्पी नेहा तिर्की पिता की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए तैयार है।
वही नामांकन में शामिल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दो बार उपचुनाव में जीत हो चुकी है इस बार भी उपचुनाव में जीत महागठबंधन की होगी। वही नामांकन में शामिल बंधु तिर्की ने कांग्रेस का आभार जताया एवम कहा कि जीत सुनिश्चित होगी।