प्राचीन बुड्ढा महादेव मंदिर का शिवलिंग तोड़ा गया, ग्रामीणों में आक्रोश

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/ जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले में हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के कालीमाठी और रूईया के बीच स्थित 200 साल पुराने बुड्ढा महादेव मंदिर में एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है। अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित प्राचीन शिवलिंग को खंडित कर दिया। इस घटना का पता तब चला जब मंदिर के पुजारी और ग्रामीण पूजा के लिए पहुंचे।

पुजारी ने देखा टूटा हुआ शिवलिंग

मंदिर के पुजारी मुन्ना गोप ने बताया कि जब वे सुबह पूजा करने गए, तो उन्होंने देखा कि शिवलिंग खंडित अवस्था में पड़ा है। शिवलिंग का टूटा हुआ हिस्सा गायब था, जिससे चोरी की आशंका जताई जा रही है। इस खबर के फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में जमा हो गए। इस घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है, क्योंकि यह मंदिर उनके लिए आस्था का एक बड़ा केंद्र है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही हाटगम्हरिया थाना के दरोगा टिंकु दास अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर घटना की जानकारी ली और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस कृत्य को अंजाम देने वालों की तलाश कर रही है। ग्रामीणों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह सिर्फ मंदिर पर हमला नहीं, बल्कि उनकी आस्था पर सीधा हमला है। इस घटना के बाद गांव स्तर पर एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Share This Article