Home#26 जनवरीनई दिल्लीशोएब अख्तर ने बाबर आजम को जमकर लताड़ा, 'फ्रॉड' हैं बाबर, कहा-...

शोएब अख्तर ने बाबर आजम को जमकर लताड़ा, ‘फ्रॉड’ हैं बाबर, कहा- बड़े मैचों में नहीं देते टीम का साथ

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बार फिर अपनी टीम के बल्लेबाज बाबर आजम पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने बाबर को एक ‘फ्रॉड’ करार देते हुए कहा कि वह कभी भी बड़े मुकाबलों में टीम के लिए खड़े नहीं होते।

बड़े मैचों में प्रदर्शन नहीं कर पाते बाबर: अख्तर

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि बाबर को पाकिस्तान का किंग कहा जाता है, लेकिन वह दबाव वाले मैचों में टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरते। वह लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं, जिस वजह से उनकी आलोचना हो रही है। शोएब अख्तर ने यह बयान एक टेलीविजन शो ‘गेम ऑन है’ के दौरान दिया।

आपने गलत हीरो चुना”

शोएब अख्तर ने बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हुए कहा, “हम विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना करते हैं, लेकिन पहले यह सोचिए कि विराट कोहली के हीरो कौन हैं? सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने 100 शतक बनाए। विराट उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बाबर आजम का हीरो कौन है? ‘टुक टुक’। आपने गलत हीरो चुना है और यही आपकी सबसे बड़ी गलती है।”

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर भी उठाए सवाल

‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने सिर्फ बाबर ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान टीम के बारे में बात नहीं करना चाहता, लेकिन पैसे मिल रहे हैं तो कर रहा हूं। यह सिर्फ समय की बर्बादी है।” अख्तर ने यह भी दावा किया कि उन्होंने 2001 से ही पाकिस्तान क्रिकेट में गिरावट देखी है और कई कप्तानों के साथ काम किया है, जिनका व्यक्तित्व हर दिन तीन बार बदलता था।

विराट कोहली की जमकर तारीफ

दूसरी ओर, शोएब अख्तर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के प्रदर्शन को सराहते हुए कहा, “जब भी विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना होता है, वह शतक जड़ देते हैं। वह एक सुपरस्टार हैं, सफेद गेंद के महान खिलाड़ी हैं। उनमें कोई संदेह नहीं है। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। वह हर प्रशंसा के हकदार हैं।”

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular