हावड़ा के फ्लैट से चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस ने डीवीआर जब्त कर सुलझाया यौन शोषण की पहेली

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क/हावड़ा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक भयावह साजिश का पर्दाफाश हुआ है, जहां हावड़ा सिटी पुलिस ने एक ऐसे फ्लैट पर छापा मारा, जो किसी भूतिया कहानी से कम नहीं लगता। बांकड़ा स्थित इस फ्लैट में उत्तर 24 परगना के सोदपुर की एक युवती को छह महीने तक बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस वारदात की मुख्य आरोपी श्वेता खान और उसके बेटे अरियान खान पर युवती का यौन शोषण और अमानवीय अत्याचार करने का आरोप है। पिछले बुधवार को कोलकाता के अलग-अलग इलाकों से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था, लेकिन मामला अब और गहराता जा रहा है।

देर रात डोमजूर थाने की टीम ने फ्लैट पर दबिश दी, जहां पुलिस ने कई चौंकाने वाले सामान बरामद किए। इनमें एक मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैंची और सबसे अहम सीसीटीवी का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) शामिल है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बरामद मोबाइल पीड़िता का हो सकता है, जबकि कैंची से उसके हाथ काटे जाने की आशंका जताई जा रही है। डीवीआर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस में छिपे वीडियो फुटेज इस जघन्य अपराध के सबूत बन सकते हैं। गौरतलब है कि डीवीआर सीसीटीवी फुटेज को रिकॉर्ड कर स्टोर करता है, जो इस मामले में निर्णायक सबूत साबित हो सकता है।

पीड़िता की आपबीती सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। छह महीने तक बंधक रही यह युवती इवेंट मैनेजमेंट की नौकरी के बहाने श्वेता और अरियान के चंगुल में फंस गई थी। विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा गया, यौन शोषण सहा, और पोर्नोग्राफी में मजबूर करने की कोशिश की गई। किसी चमत्कार की तरह वह फ्लैट से भाग निकली और अब सागर दत्ता अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, और डॉक्टरों के मुताबिक उसके सिर, हाथ-पैर और अंदरूनी अंगों पर गहरे जख्म हैं। हिरासत में श्वेता और अरियान खुद को बेकसूर बता रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ लगे सबूत उनके दावों को झुठला रहे हैं। इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए डीजीपी से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। क्या डीवीआर से सच सामने आएगा, या यह मामला और पेचीदा होगा? हावड़ा पुलिस की अगली कार्रवाई से सभी की निगाहें टिकी हैं।

Share This Article