24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर ऐलान कर दिया। टीम इंडिया की सिलेक्शन कमिटी के चीफ और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए शुभमन गिल को भारत का नया कप्तान घोषित किया। कप्तानी की दौड़ में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत भी थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट, हेड कोच और सिलेक्टर्स ने इस युवा पर भरोसा जताया है।

टीम के एलान से पहले बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक भी हुई। बैठक में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया भी मौजूद रहे। इसमें नए टेस्ट कप्तान के नाम पर भी मुहर लगी। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, ऋषभ पंत टेस्ट में नए उपकप्तान हैं। बुमराह या केएल राहुल को जिम्मेदारी नहीं दी गई। इसके अलावा करुण नायर की सात साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। शार्दुल ठाकुर भी भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा भारतीय-ए टीम के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन को भी मौका दिया गया है। साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह टीम में नया चेहरा हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी है टीम इंडिया
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से शुभमन गिल अपना कार्यभार संभालेंगे। भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा। यह रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद भारत की पहली सीरीज होगी। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम इस तरह हैः-
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
रोहित शर्मा ने 7 मई को किया था सन्यास का ऐलान
रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अचानक से अलिवदा कहा था। माना जा रहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेलेंगे, लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक मेसेज लिखा और अपना फैसला सुना दिया। इसके कुछ ही दिन बाद विराट कोहली ने भी रिटायरमेंट का फैसला किया तो लोग हैरान रह गए।