HomeJharkhand Newsझारखंड में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन का समापन, 25 फरवरी से...

झारखंड में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन का समापन, 25 फरवरी से होगी योजना बंद

रांची: ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन अब झारखंड में 25 फरवरी से बंद हो जाएगा। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राज्य सरकार को इस संबंध में निर्देश जारी कर मिशन की पूरी वित्तीय स्थिति का ब्योरा देने को कहा है।

इस मिशन के तहत झारखंड के धनबाद, बोकारो, गुमला, गिरिडीह, दुमका, रांची, पाकुड़, चतरा, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, पूर्वी सिंहभूम सहित कई जिलों में जनजातीय और गैर-जनजातीय क्लस्टर विकसित किए गए थे। योजना का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं और आर्थिक अवसरों को मजबूत करना था।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular