सिद्धार्थ गौतम बने कोयला मंत्रालय की स्थायी सुरक्षा समिति के सदस्य

KK Sagar
2 Min Read

हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) के उपाध्यक्ष और जनता मजदूर संघ (जमसं) के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह को कोयला मंत्रालय की स्थायी सुरक्षा समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह समिति कोयला खदानों में सुरक्षा की समीक्षा और सुधार के लिए गठित की जाती है, जिसमें विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि, कोयला मंत्रालय के अधिकारी और कोल इंडिया लिमिटेड सहित अन्य संबंधित संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होते हैं।

सिद्धार्थ गौतम एचएमएस की ओर से इस समिति में प्रतिनिधित्व करेंगे, जहां वह खदानों में सुरक्षा की स्थिति और उपायों की पर्याप्तता की समीक्षा में योगदान देंगे। एचएमएस के महामंत्री हरभजन सिंह सिंधु ने गुरुवार को कोयला सचिव को एक पत्र भेजकर इस नियुक्ति की जानकारी दी। इस निर्णय के तहत एचएमएस के वरिष्ठ नेता नाथूलाल पांडे की जगह सिद्धार्थ गौतम को समिति में शामिल किया गया है।

स्थायी सुरक्षा समिति का गठन कोयला मंत्रालय द्वारा किया जाता है और इसका मुख्य उद्देश्य खदानों में सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसमें यूनियनों के सात सदस्य होते हैं, जिनमें बीएमएस से दो और एचएमएस, एटक, सीटू, सीएमओएआई और इम्मा से एक-एक सदस्य शामिल होते हैं। यह समिति खदानों में सुरक्षा मानकों की समीक्षा करती है और सुधार के सुझाव देती है। इसके अलावा समिति में कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया, सहायक कंपनियों के सीएमडी और डीजीएमएस के डीजी समेत अन्य अधिकारी भी शामिल होते हैं।

सिद्धार्थ गौतम को समिति का सदस्य बनाए जाने पर जमसं के कोयला भवन सचिव अरुण प्रकाश पांडे, रंजय कुमार और अन्य यूनियन नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....