डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: सिंदरी के कांड्रा मार्शलिंग यार्ड में काम करने वाले 47 वर्षीय मजदूर प्रमोद कुमार सिन्हा को गुरुवार देर शाम गोली मार दी गई। गंभीर अवस्था में उन्हें एसएनएनएमसीएच अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी हालत नाजुक देखते हुए दुर्गापुर रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
शौच के दौरान अपराधियों ने किया हमला
स्वजनों के मुताबिक, प्रमोद मार्शलिंग यार्ड में मुंशी का काम करते हैं। शाम करीब छह बजे वे शौच के लिए यार्ड के बाहर गए थे। इसी दौरान बाइक सवार दो लोग आए और प्रमोद से उनके मालिक के बारे में पूछने लगे। जब प्रमोद ने जानकारी न होने की बात कही, तो अपराधी गुस्से में आ गए और रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। एक गोली प्रमोद के पेट में लगी जबकि दूसरी गोली पेट को छूकर निकल गई। फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए।
इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और प्रमोद को स्थानीय अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें एसएनएनएमसीएच धनबाद लाया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि पेट में गोली फंसी हुई है, जिसे निकालना जोखिम भरा है। उन्होंने प्रमोद को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची ले जाने की सलाह दी। इसके बाद स्वजन उन्हें दुर्गापुर ले गए।
इलाके में दहशत और जांच की मांग
इस घटना के बाद कांड्रा क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग इस तरह की आपराधिक घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।