मिरर मीडिया : धनबाद का सिंह मेंशन और रघुकुल के बीच वर्चस्व को लेकर पारिवारिक विवाद वर्षो पुराना रहा है। जबकि अब दोनों परिवार की बहुएं आमने सामने है। बता दें कि दोनों परिवार के आपसी मतभेद के बीच जमीन को लेकर चल रहे परिवारिक विवाद का मामला अब थाना पहुंच गया है।
झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी सह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने वर्तमान झरिया विधायक के देवर को लेकर एसएसपी और सरायढेला थाना में लिखित शिकायत की है।
दरअसल बलियापुर मुख्य मार्ग पर स्थित जमीन
का कार्य कर रहे ठेकेदार रमन कुमार उर्फ रिंकू पाल को एक धमकी भरा कॉल आता है जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात कही जाती है। सूत्रों कि माने तो रिंकू पाल, सिंह मेंशन करीबी माना जाता है और वर्तमान में पूरी जमीन का कंस्ट्रक्शन का काम भी उन्हीं की देखरेख में किया जा रहा है।

थाने मे लिखित शिकायतनामा के अनुसार यह बताया गया है कि 7004753 636 मोबाइल नंबर से एक कॉल आता है जिससे उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है।

वहीं इस मामले में रागिनी सिंह के मुताबिक उनकी एक जमीन बलियापुर मुख्य मार्ग पर बहुत दिनों से पड़ी थी इसके अलावा 30 से 35 कट्ठा और भी जमीन की कुछ दिनों पहले ही खरीदी की गई थी आज उक्त जमीन की नापी हो रही थी। अचानक उक्त स्थान पर सरायढेला थाना के पुलिस पदाधिकारी पहुंचे तथा जमीन के मालिकाना हक के कागज को लेकर सरायढेला थाना में उपस्थित होने के लिए कहा इसी जमीन की नापी को लेकर झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह के देवर सह कांग्रेस नेता हर्ष सिंह का धमकी भरा कॉल आया था।
इस बाबत रागिनी सिंह ने कहा कि हम धनबाद के व्यापारी नहीं जो हमें ये धमका लेंगे और डर जायेंगे। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए अन्यथा अगर मेरे ठेकेदार रिंकू पॉल के साथ कोई घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार झरिया की वर्तमान विधायक और उनके देवर होंगे।
इस पूरे मामले में धमकी देने का आरोप झरिया की वर्तमान विधायक नीरज पूर्णिमा सिंह के देवर हर्ष सिंह के ऊपर लगाया गया है। जबकि उक्त जमीन पर ठेकेदारी का कार्य कर रहे रमन कुमार उर्फ रिंकू पाल का कहना है कि इस जमीन विवाद से मेरा कोई लेना देना नहीं है मुझे फोन पर जान से मारे जाने की धमकी मिली है, जिसकी लिखित शिकायत मैंने एसएसपी और सरायढेला थाना को दे दी है।

रिंकू पाल ने कहा कि मुझे धमकी भरे कॉल के साथ-साथ व्हाट्सएप पर अज्ञात विदेशी नंबर से भी लगातार कॉल आ रही हैं। जिसकी शिकायत की गई है।