742 करोड़ से सिनी-कांड्रा बनेगा मॉडल स्टेशन, तीसरी-चौथी लाइन विस्तार

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल के सिनी व कांड्रा स्टेशनों को आधुनिक बनाने व दोनों के बीच तीसरी-चौथी रेल लाइन बिछाने की 742.74 करोड़ की योजना को मंजूरी दी। ई-टेंडर जारी, 13 नवंबर से बोली प्रक्रिया शुरू। अंतिम तिथि 27 नवंबर दोपहर 12 बजे। 24 महीने में पूरा करने का लक्ष्य।

परियोजना में यार्ड रीमॉडलिंग, पुराने ढांचे हटाकर नए निर्माण शामिल। स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, नालियां, संपर्क सड़कें बनेंगी। मिट्टी भराई-खुदाई, स्टील ढांचे, बोरिंग, केबल सर्वे, बैलास्ट आपूर्ति व बागवानी होगी। यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी- ऊंचे प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, डिजिटल बोर्ड, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था।

तीसरी-चौथी लाइन से मालगाड़ी व एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। अभी दो लाइनों पर दबाव से ट्रेनें आउटर पर रुकती हैं। नई लाइनें समर्पित ट्रैक देंगी, समय पालन होगा। औद्योगिक ढुलाई तेज, व्यापार को बढ़ावा। चक्रधरपुर मंडल के लिए मील का पत्थर।

Share This Article