SIR 2026 की तैयारी तेज़: धनबाद में बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद विधानसभा क्षेत्र में ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (एसआईआर) 2026 को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में न्यू टाउन हॉल में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और बीएलओ सुपरवाइजर को “कैटेगरी-सी” एवं “कैटेगरी-डी” की मैपिंग कार्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को क्लस्टर बनाकर बीएलओ और पर्यवेक्षकों के साथ संयुक्त रूप से कैम्प आयोजित कर 18 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान एईआरओ राम प्रवेश कुमार, पल्लवी कुमारी, रविन्द्र नाथ ठाकुर सहित सभी बीएलओ और सुपरवाइजर मौजूद रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....