डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, और भाजपा ने जामताड़ा सीट से सीता सोरेन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। रविवार को रांची में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीता सोरेन ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें सम्मान दिया है, और वह इसके लिए आभारी हैं।
उन्होंने बताया कि जामा विधानसभा क्षेत्र उनके परिवार की पारंपरिक सीट रही है। उनके ससुर, शिबू सोरेन और उनके पति, स्वर्गीय दुर्गा सोरेन, दोनों ही इस सीट से विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा, वह स्वयं तीन बार जामा से विधायक रह चुकी हैं। हालांकि इस बार पार्टी ने उन्हें जामताड़ा से चुनाव लड़ने के लिए कहा है, जिसे वह पूरे राज्य के किसी भी सीट की तरह ही अपना मानती हैं।
सीता सोरेन ने कहा कि उनके पति, स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की छवि एक ऐसे नेता की रही है जिन्होंने पूरे राज्य के लिए काम किया। इसी वजह से उन्हें जामताड़ा में चुनाव जीतने को लेकर कोई संदेह नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया, जिनके नेतृत्व में उन्हें जामताड़ा से चुनाव लड़ने का अवसर मिला है।
बेटी को टिकट न मिलने पर कोई टिप्पणी नहीं
जब सीता सोरेन से उनकी बेटी जयश्री सोरेन को टिकट न मिलने के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है और वह इसपर कोई टिप्पणी नहीं करेंगी।
चुनाव की अधिसूचना और प्रक्रिया
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 38 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसके साथ ही इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है, जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। एक नवंबर तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे, और 20 नवंबर को इन सीटों पर मतदान होना है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।