जमशेदपुर : आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार तथा नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास व आवास विभाग, झारखंड सरकार के सौजन्य से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जमशेदपुर द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एंप्लॉयमेंट बेस्ड स्किल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट घटक के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत आने वाले शहरी गरीबों, स्वयं सहायता समूह की सदस्यों व शहरी पथ विक्रेताओं को वांछित ट्रेड में चयन होने के बाद प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है तथा प्रशिक्षण के बाद असेसमेंट कार्य पूरा करने वाले प्रशिक्षणार्थियों का प्लेसमेंट किया जाता है। प्रशिक्षणार्थियों के प्लेसमेंट से पूर्व उनका एक्स्पोज़र विजिट कराया जाता है। मैसर्स सांई ब्यूटी एंड हेल्थ केयर के फैशन डिजाइनिंग जॉब रोल के प्रशिक्षणार्थियों का एक्स्पोज़र विजिट नागरमल वस्त्रालय, साकची में प्रशिक्षक नमिता कुमारी के मार्गदर्शन में तथा ब्यूटी टेक्नीशियन जाब रोल के दो बैचों का एक्स्पोज़र विजिट कार्यक्रम द कैबिनेट सलून व स्पा, साकची तथा डीसी लांच सैलून व स्पा, साकची में प्रशिक्षक मधु शर्मा के नेतृत्व में पूरा किया गया। इस एक्स्पोज़र विजिट कार्यक्रम में फैशन डिजाइनिंग जॉब रोल के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा फैब्रिक के प्रकार, फैब्रिक की क्वालिटी, सिलाई के तरीके, उनका रखरखाव व संधारण जैसी कलाओं को बारीकी से सीखा। साथ ही ब्यूटी टेक्नीशियन के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दुकान की साज-सज्जा प्रयोग में आने वाले हर्बल दवाएं, प्रयोग में लाने वाली विधियां, उपचार करने के तौर तरीके, ग्राहकों के साथ संवाद कायम करना आदि कलाओं को सीखा।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है व प्रशिक्षण पूरा करके एसेसमेंट के बाद प्रशिक्षणार्थियों का प्लेसमेंट किया जाता है। आवश्यकता के अनुसार नियोक्ता प्रशिक्षण केंद्रों का विजिट करते हैं व साक्षात्कार के आधार पर प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों का नौकरी के लिए चयन करते हैं। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा एक्स्पोज़र विजिट को लेकर काफी उत्साह दिखा व कुल 90 प्रशिक्षणार्थी एक्स्पोज़र विजिट के दौरान पूरे अनुशासन में रह कर कार्यक्रम पूरा किया।